Header Ads Widget

Breaking News

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

PM condoles the demise of former Union Minister Shri Jaswant Singh
LampeIndia: PM condoles the demise of former Union Minister Shri Jaswant Singh.

New Delhi (Lampe):- प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री जसवंत सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जसवंत सिंह जी ने पूरी लगन से हमारे देश की सेवा कीपहले एक सैनिक के रूप में और बाद में राजनीति के साथ अपने लंबे जुड़ाव के जरिए। अटल जी की सरकार के दौरान  उन्होंने महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाला और वित्तरक्षा एवं विदेश मामलों की दुनिया में अपने श्रेष्‍ठ कामकाज की अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन से अत्‍यंत दुखी हूं।


प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जसवंत सिंह जी राजनीति और समाज से जुड़े मामलों में अपने अद्वितीय दृष्टिकोण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। मैं विभिन्‍न आपसी वार्तालापों को सदैव याद रखूंगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

प्रधानमंत्री ने श्री मानवेन्द्र सिंह से भी बात की और श्री जसवंत सिंह जी के दु:खद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।



Also Read: Disruption caused by the pandemic must be seen as an opportunity to radically reform our health sector: Vice President.


Post a Comment

0 Comments