Header Ads Widget

Breaking News

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश के हरिनाथ पुर पंचायत में बैलेट पेपर फेर-बदल का मामला सामने आया है | जिसमे एक प्रत्यासी ने आरोप लगाया है की हमारे मतदान

 

उत्तर प्रदेश के हरिनाथ पुर पंचायत में बैलेट पेपर फेर बदल का मामला सामने आया है, जिसमे एक प्रत्यासी ने आरोप लगाया है की हमारे मतदान
उत्तर प्रदेश के हरिनाथ पुर पंचायत में बैलेट पेपर फेर बदल का मामला सामने आया है, जिसमे एक प्रत्यासी ने आरोप लगाया है की हमारे मतदान




New Delhi (Lisbon Times):- उत्तर प्रदेश के हरिनाथ पुर पंचायत में बैलेट पेपर फेर बदल का मामला सामने आया है, जिसमे एक प्रत्यासी ने आरोप लगाया है की मेरा मतदान केंद्र पे हमारे चुनाव चिन्ह गायब था। जब उनके वोटरों ने बताया की बैलेट पेपर पे आपका चुनाव चिन्ह नहीं दिखाई दिया जिसके कारन हम आपको वोट नहीं कर पाये, उसके बाद प्रत्यासी ने प्रशासन से तुरंत मामले पर कारवाई करने का मांग करने लगे।

आपको बता दें की प्रत्यासी ने कही जगहों पे कम्प्लेन किया लेकिन सब ने टाल मटोल करके मामला दबाने की कोशिश कर रही है।

इस तरह के हरकत भारत के गांवो में काफी प्रसिद्द है लेकिन शहरी क्षेत्रों में ये हरकत बोना नजर आता है जिसके कारन नेशनल न्यूज़ नहीं बन पाती है, और कई मीडिया हाउस इसको तबज्जों नहीं देती है और तो ऒर इसपे आर्टिकल लिखना भी पसंद नहीं करते हैं।

तो चलिये देखते हैं प्रत्यासी ने क्या आरोप लगाया है?

"चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत हरीनाथ पुर वार्ड संख्या 1 से 7 बूथ नंबर 11 उत्तरी सतना मैं हुई बड़ी धांधली बाजी  साजिश के द्वारा किया गया काम 4 प्रत्याशियों का नामांकन  का चुनाव चिन्ह चार प्रकार का था जिसमें वोटरों को 3 चुनाव चिन्ह का बैलेट पेपर देखकर वोटिंग कराया गया चौथे प्रत्याशी द्वारा जब जानकारी मिली वोटरों के माध्यम से आप का चुनाव निशान चकिया नहीं है फिर प्रत्याशी प्रतिनिधि द्वारा आपत्ति की गई लेकिन सारे अधिकारी अपनी कलम बचाते हुए लीपापोती पर डटे रहे प्रत्याशी द्वारा लिखित सूचना पत्र सक्षम अधिकारी जोनल अधिकारी को  दिया गया प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग से मांग की गई पुनः चुनाव कराने की कृपा करें जिसमें 70 से 80 वोटों का फेरबदल हुआ है चुनाव आयोग से निवेदन है कि वार्ड संख्या संबंधित जांच करके सभी बैलेट पेपरों की स्थित पर स्थिती के प्रत्याशी की निगरानी में जांच कराई जाए अगर अधिकारी कर्मचारी द्वारा ऐसी गलती हुई है तो उन को सस्पेंड करने का निर्देश किया जाए और पुनः चुनाव आयोग से आग्रह करते हुए चुनाव शुरू से कराने की कृपा करें।"






तो ये था प्रत्यासी का आरोप, आपको क्या लगता है इसपे किसी अधिकारी का कान-फट फटायेगा?

Also Read: Side Effects of Using a Cell Phone in the Early Morning: आपको भी है सुबह उठते ही फोन देखने की आदत, जान लें इसके नुकसान




Post a Comment

0 Comments