![]() |
LampeIndia: HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020: हरियाणाSSC इस दिन जारी करेगा ग्राम सचिव का एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड |
NEW DELHI (Lampe):- HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) ग्राम सचिव का एडमिट कार्ड 30 दिसंबर यानी बुधवार को जारी करेगा. उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइटhssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. HSSC Gram Sachiv Exam 2020 09 जनवरी (शनिवार) और 10 जनवरी (रविवार) 2021 को आयोजित की जाएगी. वहींHSSC Gram Sachiv Exam 2020 25 दिसंबर 2020 को आयोजित नहीं होगा,
लिखित परीक्षा10: 30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों नेHSSC Gram Sachiv Recruitment भर्ती के लिए आवेदन किया है, वेHSSC की आधिकारिक वेबसाइट सेHSSC Gram Sachiv Admit Card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं और अपने एडमिट कार्ड के अनुसार निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/60206-Re%20Schedule%20Notice%20Gram%20Sachiv.pdf पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिस भी देख सकते हैं,
HSSC Gram Sachiv Admit Card 2020 ऐसे करें डाउनलोड
HSSC की आधिकारिक वेबसाइट परhssc.gov.in जाएं.
होमपेज परHSSC Gram Sachiv Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज दिखाई देगा.
अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें,
होमपेज परHSSC Gram Sachiv Admit Card 2020 डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज दिखाई देगा.
अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें,
HSSC Gram Sachiv Exam 2020 के लिए परीक्षा पैटर्न
परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी. जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी, कंसर्न सब्जेक्ट (75% वेटेज) और हरियाणा (25% वेटेज) के हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, जियोग्राफी, सिविक्स, एनवायरनमेंट, कल्चर आदि से 90 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे. परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे.
0 Comments