Header Ads Widget

Breaking News

6/recent/ticker-posts

कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के बंद होने के बाद अब सुनील ग्रोवर बेच रहे हैं छोले-कुल्चे

कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के बंद होने के बाद अब सुनील ग्रोवर बेच रहे हैं छोले-कुल्चे
कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के बंद होने के बाद अब सुनील ग्रोवर बेच रहे हैं छोले-कुल्चे



NEW DELHI (Lisbon Times):- "कपिल शर्मा शो" (Kapil Sharma Show) एक ऐसा शो जो हर घर में बड़े मजे से देखा जाता है, हंसी-ठहाकों के साथ इस शो में लोगों का मनोरंजन करने बहुत से किरदार आते हैं और उन्हीं किरदारों में से एक है गुत्थी का किरदार, लेकिन क्या आपको पता है आजकल कहां है गुत्थी?

क्या कर रहे हैं सुनील ग्रोवर?

गुत्थी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) का एक अहम हिस्सा हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग और किरदार निभाने का स्टाइल लोगों को खूब भाता है, क्योंकि कपिल शर्मा शो बंद हो गया है तो अब भला सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) क्या कर रहे हैं? अब आप सोचेंगे कि इतना तो हमने ध्यान दिया नहीं, तो हम आपको बताते हैं कि आजकल सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) सड़क पर छोले कुल्चे बेच रहे हैं।

Also Read: हम बोलीवूड के गुलाम होते जा रहे हैं.. जो सोचने का शक्ति है वह खौते जा रहे हैं, क्या हमारे समाज के लोग




क्यों बेच रहे छोले कुल्चे

दरअसल, सुनील (Sunil Grover) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो छोले कुल्चे बेचते नजर रहे हैं. सड़क किनारे एक छोटा सा स्टॉल है, जहां वो छोले कुल्चे बेच रहे हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को छोले कुल्चे जरूर खिलाएं'।



पहले भी बना चुके हैं खाना

आपको बता दें इससे पहले भी सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) खाना बनाते नजर आए हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो दाल बनाते नजर रहे थे, इस वीडियो को शेयर कर सुनील (Sunil Grover) ने कहा था कि, 'यह मेरा सर्दियों में ड्रीम प्रोफेशन है',  इस वीडियो को भी फैंस ने खूब पसंद किया था।




Post a Comment

0 Comments