Header Ads Widget

Breaking News

6/recent/ticker-posts

रिपब्लिक भारत पे "ये भारत की बात है" इस शो को होस्ट करने वाले विकास शर्मा अब नहीं रहे।

रिपब्लिक भारत पे "ये भारत की बात है" इस शो को होस्ट करने वाले विकास शर्मा अब नहीं रहे।
रिपब्लिक भारत पे "ये भारत की बात है" इस शो को होस्ट करने वाले विकास शर्मा अब नहीं रहे। Image Source: Twitter.

 

NEW DELHI (LisbonTimes):- विकास शर्मा की डैथ कवीड-19 की बजह से बताया जा रहा है, विकास शर्मा बहुत ही काबिल पत्रकार थे, इन्होने जब से सुशांत सिंह राजपूत के बारे में अपनी आबाज उठाई तब से इनकी फैन फॉलोविंग बढ़ते ही जा रहा था। 

तो चलिये जानते हैं विकास शर्मा के बारे में, इनका जन्म 15 फरबरी कानपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था, ये  दिल्ली में रहते थे और मुंबई में रिपोर्टिंग करते हैं, रिपब्लिक भारत न्यूज़ चेंनल  के लिये,

इनके परिवार में इनके धर्म पत्नी और बेटी हैं, बारवीं की पढ़ाई सेक्रेड हार्ट स्कूल सीतापुर उत्तर प्रदेश से की थी उसके बाद इन्होंने कानपूर यूनिवर्सिटी से बीएससी (BSC) की थी, और फिर माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी नोएड़ा कैंपस से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में MA किया, गौरतलब है की विकास शर्मा अपनी शुरुआती नौकरी एक फ्रीलांसिंग रिपोर्टिंग के रूप में काम करते थे।

Also Read: Ethanol as an alternate fuel, Department of Food & Public Distribution has informed that

बता दे की विकास शर्मा जुलाई-2004 से अप्रैल 2006 तक ऑल इंडिया रेडियो में ऐज़ ए अनाउंसर के रूप में काम किया, इन्होंने बहुत कुछ सीखा और आगे बढ़ते ही चले गये।  

उसके बाद इन्होने करीब एक साल नो महीने तक S1 कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट प्रोडूसर के रूप में काम किया। 

फिर विकास शर्मा दिल्ली से देहरादून के लिये चले गये और वहां टीवी-100 ज्वाइन किया, यहाँ लगभग डेढ़ साल तक ऐज़ ए न्यूज़ प्रोडूसर ओर रिपोर्टर के तोर पर काम किया।

दुबारा दिल्ली आ गये और फिर साधना न्यूज़ चेंनल में ऐज़ ए न्यूज़ एंकर ज्वाइन किया यहाँ भी करीब-करीब ढेढ़-दो बरस काम किया, यहाँ भी इन्होने नौकरी छोड़ दी और आगे के लिए सोचने लगे, वो अपना मंजिल तलाश रहे थे।

फिर इन्होने जनता टीवी ज्वाइन किया ऐज़ ए न्यूज़ प्रोडूसर और एंकरिंग यहाँ भी एक साल दो महीना तक काम किया।

उसके बाद थोड़े लम्बे समय के लिये समाचार प्लस के साथ काम किया ऐज़ ए न्यूज़  एंकर और प्रोडूसर, यहाँ इन्होंने मार्च 2014 से 2019 तक काम किया उसके बाद फाइनली इन्होंने रिपब्लिक भारत जनवरी 2019 में ज्वाइन किया ऐज़ ए न्यूज़ एंकर, यहाँ ये एक शो करते थे जिसका नाम है "ये भारत की बात है",  ओर यहाँ ये ग्राउंड रिपोर्टिंग भी करते थे।

बहुत से लोगों ने अपना दुःख जाहिर करते हुऐ सोशल मीडिया पे पोस्ट डाल रहे हैं।






Also Read: 28.9 Crore domestic LPG Consumers in the Country 

Post a Comment

0 Comments