![]() |
LampeIndia: Hair Care Tips: सर्दियों में बालों की ड्राईनेस खत्म करने के लिए इस छोटी सी चीज का इस्तेमाल करें, तुरंत मिलेगा फायदा |
NEW DELHI (Lampe):- सर्दियों का मौसम आते ही बाल फ्रिजी और रफ होने लगता है, ऐसे में सर्दियों के मौसम में बालों को मैनेज करना काफी जटिल हो जाता है, ऐसे स्तिति में कई बार महिलाएं महंगे से महंगे प्रोडक्टों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी यह ठीक नहीं होते हैं, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको एक ऐसी छोटी से चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बालों की ड्राईनेस को तुरंत कम कर देगा, बालों की ड्राईनेस कम करने और बालों में चमक लाने के लिए आप पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल किया जाए,
Also Read: Health Tips: नए साल में सुबह उठकर करें ये काम, हमेशा रहेंगे सेहतमंद और खुश।
वैसलीन और नारियल तेल
इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच वैसलीन के साथ आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं, गर्म नारियल तेल का इस्तेमाल करें, जिससे वैसलीन और नारियल तेल अच्छे से मिक्स हो जायेगा, अब इस तैयार मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं, खासकर बालों की लेंथ (लम्बाई) में इसे लगाएं, बता दें कि इस मिश्रण को केवल बालों की लेंथ पर लगाना है ना कि बालों की जड़ों पर,
इसे हटाने का तरीका
वैसलीन के चिपचिपे होने के कारण इसे बालों के ऊपर से हटाना काफी मुश्किल भरा काम होता है, इसके लिए आप एक तौलिया (गमछा) को गर्म पानी में डुबोएं फिर उसे निचोड़ें और उस तौलिया को अपने बालों में बांध लें, इससे आपके बालों में स्टीम जायेगी, गर्म पानी की मदद से बालों से वैसलीन आसानी से निकल जायेगा, इसके बाद आप नॉरमल शैंपू से अपने बालों को धो लें, इसके बाद बालों में कुछ भी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
0 Comments