![]() |
LampeIndia: लोकसभा स्पीकर Om Birla की बेटी अंजलि का पहले ही प्रयास में सिविल सेवा में चयन, जानें क्या है सफलता का मंत्र, photo Credit: Twitter |
NEW DELHI (Lampe):- लोकसभा स्पीकर (Lower House Speaker) ओम बिरला
(Om Birla) की बेटी अंजलि
(Anjali Birla ) का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा
(Indian Administrative Service) में हो गया है, लोकसभा स्पीकर की छोटी बेटी अंजलि ने पहले ही प्रयास में यह कामयाबी हासिल की, अंजलि ने अपनी कामयाबी का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा को दिया, अंजिल ने बताया कि अकांझा लगातार उनका मोटिवेशन किया करती थीं, प्रशासनिक सेवा में जाने के बाद अंजलि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं,
अंजलि के चयन के बाद सोमवार को ओम बिरला के कोटा स्थित शक्तिनगर के आवास पर जश्न का माहौल दिखा, बेटी की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,
पहले ही प्रयास में सफलता मिलने का श्रेय अंजलि ने बड़ी बहन आकांक्षा को देते हुए कहा कि उन्होंने मुझे पढ़ाया और हर समय मोटिवेट किया, वह हर वक्त मेरे साथ रहती थीं, सिविल सेवा परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की रणनीति बनाने में उनका पूरा सहयोग मिला, अंजलि ने बताया कि उन्होंने प्रतिदिन 10
से 12
घंटे परीक्षा की तैयारी किया करती थी, परीक्षा के लिए उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स विषय चुनी थी।
0 Comments