![]() |
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर के ऑफिस में रेड डाली है, फिलहाल अभी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लाडो सराय और गुरुग्राम में एक साथ छापेमारी की है, |
New Delhi ( Lisbon Times):- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर के ऑफिस में रेड डाली है, फिलहाल अभी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने लाडो सराय और गुरुग्राम में एक साथ छापेमारी की है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमों ने जांच के सिलसिले में सोमवार शाम दिल्ली और गुड़गांव में ट्विटर,
इंडिया के कार्यालयों पर छापा मारा है, अधिकारियों ने कहा कि कथित 'COVID टूलकिट' मामले में ये छापेमारी की है, आपको बता दूँ की ये कोरोना टूलकिट मामले में रेड पड़ी है, भाजपा नेता संबित पात्रा के ट्वीट पर जानकारी मांगी है।
0 Comments